IPL 2021: Kumar Sangakkara appointed as Rajasthan Royals director of cricket| वनइंडिया हिंदी

2021-01-24 106

Rajasthan Royals has roped in former Sri Lanka captain Kumar Sangakkara as its director of cricket for the Indian Premier League 2021.On a day Royals decided to part ways with its captain Steve Smith as the captain and named Sanju Samson as the new skipper, team owner Manoj Badale confirmed that Sangakkara who is the head of the MCC will take over as the new team director.

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी टीम ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर रहे कुमार संगकारा को एक बड़ी जिम्मेदारी दी है। कुमार संगकारा राजस्थान रॉयल्स टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट होंगे। राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इसकी घोषणा की है। राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल का 13वां सीजन बिल्कुल अच्छा नहीं रहा था और टीम प्वॉइंट टेबल में सबसे नीचे रही थी।

#IPL2021 #KumarSangakkara #RajasthanRoyals